पानीपतः इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से संबंधित ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिशन ने शनिवार को अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। पंप संचालकों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा रिफाइनरी अधिकारियों के आश्वासन के बाद की। एसोसिएशन ने बीते दिन रिफाइनरी में तैयार होने वाले पेट्रोल और डीजल की गर्म सप्लाई किए जाने के विरोध में शुक्रवार से सांकेतिक हड़ताल शुरु की थी। एसोसिएशन का कहना था कि गर्म पेट्रो उत्पाद की सप्लाई होने से प्रति टैंकर उन्हें करीब सात हजार रुपये का नुकसान उठाना पडता है। एसोसिएशन की मांग पर पानीपत जिला प्रशासन ने रिफाइनरी के पास स्थित ढाबों पर होने वाली पेट्रो उत्पादों की चोरी को रोकने का आश्वासन भी दिया है।

By admin