अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 27 जनवरी को जगाधरी के दो इंजीनियरिंग छात्रों सौरभ और निशांत को अपने संबोधन कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। ये दोनों छात्र अंतरिक्ष में फैले कचरे और शिक्षा में इनोवेशन लाने के लिए शोध कर रहे हैं।

सौरभ ने बताया कि 19 जनवरी को उन्हें अमेरिकन एंबेसी से एक पत्र मिला था। जिसमें उन्हें 27 जनवरी को दिल्ली में होने वाली बराक ओबामा के संबोधन कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया गया है। सौरभ ने बताया कि वो और उसका दोस्त निशांत पिछले छह सालों से अंतरिक्ष में फैले कचरे को खत्म कम करने पर रिसर्च कर रहे हैं।

सौरभ के मुताबिक वो अपने इस शोध को रिव्यू के लिए नासा, इसरो और यूरोपियन स्पेस सेंटरों में भेज चुके हैं और इसरो की तरफ से तो उन्हें एक प्रशस्ती पत्र भी भेजा गया था। दोनों छात्रों के लिए अमेरिका की ओर से ये आमंत्रण किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

By admin