खनन खोलने का वादा करके सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर की मानें तो सरकार इस दिशा में बहुत गंभीर है और खनन खोलने के सभी प्रयास किए जा रहे है। गुर्जर के अनुसार अब केवल पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति लेना ही बाकी है। फिलहाल शनिवार से ही यूपी से पत्थर लाने वाले सभी रास्तों को खोल दिया गया है। यह रास्ते पिछले चार साल से बंद थे। यूपी से कच्चे माल के रूप में पत्थर आने से यहां के क्रेशर चल पाएंगे और लोगों को सस्ते दाम पर बजरी भी मिल पाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने तो यहां तक कह डाला कि पर्यावरण की परमिशन मिलते ही फरवरी या मार्च में प्रदेश में भी खनन खुल जाएगा।

By admin