डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की विवादित फिल्म एमएसजी (मैसेंजर ऑफ गॉड) को हरी झंडी तो मिल गई लेकिन प्रीमियर ही विवाद की भेंट चढ़ गया। जिसके बाद फिल्म का प्रीमियर फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। गुड़गांव पहुंचे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिल्म के बारे में जानकारी दी। डेरा प्रमुख ने बताया कि फिल्म प्रमाणन अपीलीय ट्रिब्यूनल ने फिल्म में दो शब्द म्यूट किए हैं और कुछेक को हटाया है, जिसके बाद इसे रिलीज करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर डेरा प्रमुख ने कहा कि इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता।

उधर, फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के लिए दो लाख से ज्यादा बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग गुड़गांव के सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में इकट्ठा हुए थे। फिल्म कब तक रिलीज होगी फिलहाल इस पर सस्पेंस बरकरार है।

By admin