दिल्ली में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने नाम लिए बिना ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। रामलीला मैदान में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताईं और दिल्ली को बेहतर बनाने का वादा किया। उन्होंने दिल्ली में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के वादे के साथ ही ऐलान किया कि मोबाइल फोन सेवा की तर्ज पर बिजली कंपनियों की सेवा बदलने का विकल्प दिल्ली में मुहैया कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली में झूठ की बहुत बड़ी फैक्टरी चलाई जाती है, जिसे हम पराजित नहीं कर सकते। झूठ को जनता ही हरा सकती है। लोग झूठ फैला रहे हैं कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद रिटायरमेंट की उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल कर दी जाएगी। यह झूठ किसने फैलाया ?. हमने तो इस बारे में सोचा तक नहीं था। रोज इस तरह की एक झूठ की मैन्युफैक्चरिंग होगी, आप उस पर विश्वास मत करना।’

उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, ‘दिल्ली में अराजकता नहीं चलेगी, जिनको ऐसा करना है, वे नक्सलियों के साथ जंगलों में जाएं। जिनके पास धरने की मास्टरी है, उन्हें वही काम दीजिए। हमारे पास अच्छी सरकार चलाने की मास्टरी है। दिल्ली को व्यवस्था, सुशासन चाहिए, अराजकता नहीं चाहिए।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दिल्ली का एक साल बर्बाद हो गया, किसने किया? जिन्होंने दिल्ली को अस्थिर किया, उनको सजा दीजिए।’

मोदी ने वादा किया कि दिल्ली में जेनरेटर की आवाज बंद कर देंगे और लोगों को 24 घंटे बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि झूठे वादों और भड़काऊ भाषणों से गरीबों का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह आप एक मोबाइल कंपनी की सेवा पसंद नहीं आने पर सिम बदल लेते हैं, उसी तरह से आने वाले दिनों में आसानी से किसी भी कंपनी से बिजली खरीदने की सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हर समस्या का समाधान होता है, बस इरादे नेक होने चाहिए। भ्रष्टाचार को ऊपर से खत्म करना शुरू किया है और इसे नीचे तक साफ करूंगा। मेरा भरोसा रखिए। 7 महीने से दिल्ली में हूं, कोई विरोधी भी आरोप नहीं लगा सकता।’ नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरा एक सपना है कि 2022 तक हर गरीब के ऊपर छत हो और कोई झुग्गी व फुटपाथ पर रहने को मजबूर न हो। अगर आप भी इसे पूरा करना चाहते हैं, तो मेरा साथ दीजिए, हम 2022 में इसे पूरा करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘आज से तीस-चालीस साल पहले दुनिया और भारत में राजनीति का एक दौर चलता था, जिसमें दो-चार अमीरों को गाली देते रहो और गरीबों को भड़काते रहे। अब दौर बदल गया है, गरीबों को उनके लिए किए काम का हिसाब चाहिए।’ मोदी ने केंद्र सरकार की जन-धन योजना की जमकर तारीफ की और कहा, ‘इससे सिर्फ गरीबों का जीरो बैलंस के साथ खाता नहीं खुला है। गरीबों के लिए एक लाख रुपये का बीमा भी कराया गया है और इसका प्रीमियम सरकार भरेगी।’

उन्होंने कहा, ‘केंद्र में और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन लाखों गरीबों के पास खाते नहीं थे। सिर्फ दिल्ली में 19. 5 लाख गरीबों के खाते इस योजना के तहत खुले हैं। एक सप्ताह में एक करोड़ खाते खुल रहे हैं और अब तक 11 करोड़ खाते खुल चुके हैं। जीरो बैलंस की योजना के बाद भी गरीबों ने इन खातों में साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये जमा कराए।’ उन्होंने कहा कि जन-धन योजना से साफ है कि कौन अमीरों के लिए काम करता था और कौन गरीबों के लिए काम कर रहा है।

By admin