सिरसाः डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर डेरे में साधुओं को नपंसुक बनाने के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के डबल बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कहा गया है कि इस मामले में सीबीआई की जांच जारी रहेगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।

बता दें कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले को डेरा प्रमुख ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में चुनौती दी थी। इससे पहले हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सीबीआई दिल्ली को एफआईआऱ दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने गुरमीत राम रहीम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डेरा प्रमुख के वकील का कहना है कि साधुओं को नपुंसक बनाने का मामला राजस्थान में चलना चाहिए क्योंकि साधुओं को वहीं पर नपुंसक बनाया गया था। वकील ने ये भी कहा कि साधु अपनी मर्जी से नपुंसक बने थे इसलिए ये कोई मामला बनता ही नहीं।

By admin