राबर्ट वाड्रा और डीएलएफ लैंड डील से जुड़ी फाइल के अहम कागजात गायब हो गए हैं। RTI के तहत ली गई जानकारी से ये खुलासा हुआ है। गुम हुए दो पेजों पर लैंड डील की वैधानिकता की जांच के लिए तीन आईएएस अफसरों की कमेटी बनाने संबंधी ब्यौरा था। इसी कमेटी ने मामले में म्यूटेशन रद्द करने के खेमका के आदेश को गैरकानूनी बताते हुए डील को क्लीनचिट दी थी। अब आईएएस अशोक खेमका ने चीफ सेक्रेटरी पी.के. गुप्ता को पत्र लिखकर चीफ मिनिस्टर ऑफिस में काम रहे अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

By admin