सोमा कंपनी के फतेहाबाद स्थित दफ्तर को स्टेट बैंक ऑफ पटियाला अधिकारियों ने सील कर दिया है।सोमा कंपनी ने फतेहाबाद में टाउन विकसित करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ पटियाला से 23 करोड़ का लोन लिया था। लोन की किस्त अदा नहीं करने पर बैंक के अधिकरियों ने सोमा पर ये कार्रवाई की है।

हिसार रोड पर न्यू टाउन सोमा के नाम से 54 एकड़ में कंपनी ने एक टाउन बनाया है। इसमें प्लाट काटकर उपभोक्ताओं को बेच दिए गए थे। बैंक ने इस टाउन में बने सोमा कंपनी के दफ्तर को सील कर दिया है। साथ ही बैंक ने अदालत से इजाज़त लेकर इस जमीन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों ने सोमा के दफ्तर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया है। इसमें लिखा दिया है कि इस संपत्ति को बैंक ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। सारे मामले में प्लॉट खरीदने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है।

By admin