अब गुड़गांव में किसी भी मामले की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी… क्योंकि अब गुड़गांव पुलिस ने शिकायतों के लिए एक मोबाईल नम्बर जारी किया है… जिस पर कोई भी व्हाट्सएप के जरिए शिकायत कर सकता है… इतना ही नहीं किसी भी गैर कानूनी चल रहे काम की फोटो या वीडियो 08586976050 पर व्हाट्सएप के जरिये पुलिस को भेजा जा सकता है… जिसको पुलिस वैरिफाई करके उस पर तुरंत एक्शन लेगी। पुलिस ने ये कदम लोगों की सुविधाओं के लिए उठाया है…

  इससे पहले शिकायतकर्ता पुलिस थाने जाने से कतराते थे… खासतौर पर गुड़गांव पुलिस ने जनता से अपील  की है कि यदि किसी निजी या सरकारी ऑफिस में कर्मचारियों का शोषण होता है या फिर ट्रैफिक से जुड़ी  समस्या हो… लोग इसकी शिकायत इसी व्हाटसअप नंबर 08586976050 पर पुलिस को दे सकते हैं।  आधुनिक शहर गुडगांव में अब पुलिस भी लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए खुद भी आधुनिक होती जा रही  है… अब इस नम्बर पर आने वाली शिकायतें सीधी गुड़गांव पुलिस कमिशनर आलोक मित्तल के पास  जाएंगी… और कमिशनर साहब खुद उस पर एक्शन लेंगे… अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि गुड़गांव  पुलिस की ये नई पहल कितनी कारगर साबित होती है।

By admin