विधानसभा चुनाव 2014 में इस बार बंपर वोटिग हुई है। लोकसभा चुनाव में बंपर वोटिंग के लिए माना जा रहा था क्योंकि देश की जनता बदलाव चाहती है और सत्ता परिवर्तन के संकेत माने जा रहे थे और नतीजों में ये दावे सही भी साबित हुए। इसी तरह विधानसभा चुनाव में भी मतदान 76 फीसदी हुआ है औऱ इसके साथ ही बीजेपी ने एक बार फिर दावा किया कि प्रदेश में भी बीजेपी की वही लहर जो लोकसभा चुनाव में देखने को मिली थी। जैसे ही विधानसभा चुनाव के नतीजो आने शुरू हुए बीजेपी के ये दावे सही भी साबित होने शुरू हुए। हरियाणा विधानसभा चुनाव मेें बीजेपी पहली बार अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है और पहली बार इतनी मजबूत स्थिती में भी नजर आ रही है। प्रदेश की जनता के मूड के इस बदलाव के मायने क्या हैं ये एक अहम सवाल है।

By admin