अडाणी ग्रुप की तरफ से एकतरफा फैसला लेते हुए प्रदेश की बिजली काटने के मामले में सरकार लीगल एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस मामले में पिछले दो दिन में अडाणी और बिजली कंपनियों के बीच कोई वार्तालाप नहीं हुआ है। इस बीच, बिजली कंपनियों ने दावा किया है| कि अडाणी से मिल रही 1424 मेगावॉट बिजली बंद होने के बावजूद प्रदेश के उपभोक्ताओं को पूरी बिजली दी जा रही है। काबिलेगौर है कि अडानी ग्रुप सरकार से टैरिफ में करीब 61 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी करने की मांग कर रहा है। इसी विवाद के चलते अडाणी ने 27 अगस्त की दोपहर से ही हरियाणा को 1424 मेगावॉट बिजली की सप्लाई रोक दी।

By admin