हरियाणा के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने के एलान के बाद विरोधी सुर उठने लगे है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में HSGPC के मुद्दे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ये विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक राजनीतिक स्टंट है। प्रकाश सिंह बादल यहीं नहीं रूके.. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि संविधान के हिसाब से भी HSGPC का गठन नहीं हो सकता है.. प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि अग्रेजों के शासनकाल में बड़े संघर्ष से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन हुआ था.. गौरतलब है कि 6 जुलाई को कैथल में सिख सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के लिए अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का ऐलान किया था… और हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की शुरूआत यानि 11 जुलाई को HSGPC बिल पेश किया जाएगा।

By admin