गुहलाचीका में मंगलवार को एक बेकाबू बस के घग्बगर नदी में गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया । बस में पचास से ज्यादा लोग सवार थे, जिसमें से एक युवती की मौत हो गई और करीब 30 यात्री घायल हो गए । घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दो युवकों को पीजीआई चंडीगढ़ भी भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पटियाला की एक टूरिस्ट बस मंगलवार शाम को रोहतक के लिए चली थी। इस बस में पटियाला,नाभा, लुधियाना के तकरीबन 66 लड़के-लड़कियां सवार थे। बस की रफ्तार ज्यादा होने से घग्गर नदी के पुल पर बने स्पीड ब्रेकर पर पहुंचते ही बस उछली और पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई घग्गर में जा गिरी। गनीमत ये रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय पास में ही पुल बन रहा था और वहां पर लगी हुई जेसीबी मशीन की सहायता से जल्दी ही बस को बाहर निकाल लिया गया ।

By admin