सिरसा से निर्दलीय विधायक और हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री के राज्यपाल को कांग्रेस से समर्थन वापिस लेने का पत्र देने के बाद हरियाणा के राजनीतिक दलो का कहना है कि लगता नहीं है कि कांडा का ये कदम हरियाणा के वोटरो पर कोई खास छाप छोड पाएगा । बीजेपी ने कांडा की नई पार्टी के बारे कहा है कि कांडा की नई पार्टी हरियाणा में कोई अस्तित्व नहीं होगा क्योकि अब विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय रह गया है । वहीं इनेलो ने तो यहां तक कहा कि हरियाणा में ऐसी कई पार्टियां आई और चली गई । हरियाणा में वो ही पार्टी टिक पाएगी जिसका हरियाणा निर्माण में कोई योगदान रहा हो जबकि गोपाल कांडा का हरियाणा की जनता के लिए अभी तक कोई योगदान नहीं रहा ।

By admin