सोमवार को पंचकूला शिक्षा सदन में दो जमा पांच मुद्दे जनआंदोलन के संयोजक सत्यवीर हुड्डा ने, नियम 134 ए के तहत के बच्चों का प्राइवेट स्कूल में दाखिला ना होने के विरोध में प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन में उन बच्चों के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया जिनका दाखिला करने से प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने इंकार कर दिया…कई अभिभावकों का कहना है कि प्राइवेट स्कूल अभी भी मनमानी कर रहे हैं और ड्रा में स्कूल अलॉट होने के बाद भी उनके बच्चों को दाखिला नहीं मिल रहा. सोनीपत से आए एक अभिभावक ने तो स्कूल संचालक की ओर से अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। प्राइवेट स्कूल में बच्चों का दाखिला ना होने और तीसरी से बारहवी कक्षा में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिए जाने पर सत्यवीर हुड्डा ने कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है। वहीं इस मामले पर शिक्षा विभाग के निदेशक कुछ स्कूलों में तालमेल की कमी होने की दलील दे रहे हैं। काबिलेगौर है कि बाइस अप्रैल को पंचकूला में ही शिक्षा विभाग ने नियम 134 ए के तहत पहली और दूसरी क्लास के दाखिलों के लिए ड्रॉ निकाले थे और तीस अप्रैल तक दाखिले कराने के आदेश दिए थे…लेकिन अब प्रदेश में कई जगहों पर प्राइवेट स्कूलों की ओर से दाखिले करने में आनकानी की जा रही है।

By admin