केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर जाट एक बार फिर से आंदोलन करने जा रहे हैं। शनिवार से जाट चार जगहों पर रेल रोको आंदोलन की शुरूआत करेंगे। शुरूआती चरण में नरवाना, मैयड़, सिवानी और बावल में जाट रेल रोको आंदोलन शुरू किया जाएगा। युवा जाट आरक्षण संघर्ष समीति के प्रदेशअध्यक्ष ईश्वर नैन ने कहा कि वो किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे और केंद्र में आरक्षण की मांग को मनवाकर ही रहेंगे। उधर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हवासिंह सांगवान ने कहा कि केंद्र सरकार ने जाट आरक्षण के लिए तीन दिन का समय और मांगा है। उन्होंने बताया कि अब वे तीन मार्च तक इंतजार करेंगे जिसके बाद चार मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया जाएगा। सांगवान ने बताया कि चार मार्च को ही दिल्ली में सोनिया गांधी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

By admin