केन्द्र में जाटों को आरक्षण दिया जाए या नहीं, इसपर मंथन के लिए सोमवार को मंत्री समूह की बैठक हुई। बैठक में केन्द्रीय मंत्री वी नारायणसामी, सुशील कुमार शिंदे और कुमारी सैलजा ने हिस्सा लिया। इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने की। मंत्री समूह की बैठक दोपहर तीन बजे शुरू हुई। करीब एक घंटे मंथन के बाद, तमाम मंत्री जाटों को आरक्षण देने पर सहमती के संकेत के साथ बाहर निकली। पत्रकारों से बातचीत में तो कुमारी सैलजा ने ये साफ भी कर दिया की जल्द ही केन्द्र में जाटों के आरक्षण का रास्ता साफ हो जाएगा। सैलजा ने कहा गोत्र को लेकर कुछ अड़चने हैं, जिन्हें सुलझाने के बाद जाटों को आरक्षण दे दिया जाएगा। हालांकि गोत्र को लेकर क्या अड़चन है ये कुमारी सैलजा ने साफ नहीं किया।

By admin