कुरुक्षेत्र सीनियर मॉडल स्कूल में नेट के पेपर के दौरान नकल रोकना सेंटर सुप्रीटेंडेंट को भारी पड़ गया। पेपर के दौरान एक छात्र मोबाइल फोन के कैमरे में प्रशनपत्र की फोटो उतार रहा था… लेकिन सेंटर सुप्रीटेंडेंट आनंद ने चेकिंग के दौरान उसे दबोच लिया। खुद को फंसता देख आरोपी छात्र ने सुप्रीटेंडेट पर हमला कर दिया। घायल सुप्रीटेंडेंट को कुरुक्षेत्र के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।हालांकि आरोपी छात्र को सुप्रीटेंडेंट और स्कूल स्टॉफ की मदद से पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वीसी ने सुप्रीटेंडेंट की तारीफ करते हुए कहा कि सुप्रीटेंडेंट ने वाकई बहादुरी वाला काम किया है। उधर, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया… हालांकि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले से जुड़े और लोगों का नाम सामने आ सके। इस बात में तो कोई दो राय नहीं की सेंटर सुप्रीटेंडेंट आनंद ने बहादुरी का काम किया है। लेकिन एक सवाल ये भी है कि नेट के पेपर के दौरान जिस वक्त सुप्रीटेंडेंट पर हमला हुआ उस वक्त पुलिस सुरक्षा कहां थी… जो आमतौर पर एग्जाम के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए तैनात की जाती है। वो तो तारीफ करनी होगी सेंटर के सुप्रीटेंडेंट की जिन्होंने बिना कुछ सोचे समझे अपनी जान जोखिम में डालकर आरोपी को धर दबोचा।

 


By admin