आबकारी एवं कराधान विभाग से जुडी किसी भी समस्या और सुझाव को अब आप वेबसाइट पर जाकर दर्ज करवा सकते हैं। विभाग के कामकाज में और ज्यादा पारदर्शिता लाने के मकसद से वेबसाईट www.haryanatax.comऔर टोल फ्री सेवा 1800-180 -2017 की शुरुवात मंगलवार से हो गई। प्रदेश की आबकारी एवं कराधान मंत्री किरण चौधरी ने हरियाणा निवास में इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम में किरण चौधरी ने कहा की वेबसाइट को लॉंच करने का  विभाग का मकसद लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना, शिकयतों का निपटारा करना और सुझाव लेना है। वेबसाइट का काम काज 24 घंटे चलेगा जबकि टोल फ्री सेवा सुबह साढ़े दस बजे से पांच बजे तक काम करेगी। जो लोग इन सेवाओं का लाभ लेंगे उन्हें एक विशिष्ट आइडेंटीटी नम्बर दिया जाएगा। किरण चौधरी ने कहा की राज्य के सभी कर अधिकारियों को अपने काम में अधिक से अधिक पारदर्शिता लानी होगी। उन्होंने कहा की इन सेवाओं पर आई शिकयतों और सुझाव पर वे खुद नज़र रखने के अलावा साप्ताहिक बैठक करके इनका अवलोकन करेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई की इससे विभाग का कामकाज और सुधरेगा और पारदर्शी बनेगा

By admin