रतिया अनाज मंडी में व्यापारी और ट्रक ऑपरेटर के बीच लदान मामले को लेकर हुई झड़प के बाद व्यापारियों ने मंडी बंद करने का एलान किया। व्यापारियों का कहना है कि ट्रक ऑपरेटर व्यापारियों से लदान के नाम पर 5 रूपये हर कट्टे पर वसूलते हैं। और जब व्यापारी इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है । व्यापारियों का कहना है कि, कई बार ट्रक ऑपरेटर्स उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। जब तक ट्रक ऑपरेटर्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक मंडी में काम बंद रहेगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।

 

By admin