हरियाणा में बिजली की कीमतों में बढौतरी हो गई है. हरियाणा बिजली नियामक आयोग ने नई दरों का एलान कर दिया है। बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। प्रदेश में घरेलु उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरें 28 से 70 पैसे प्रति यूनिट की बढौतरी की गई है। राज्य का कर रहित बजट जब पेश किया गया था तभी राज्य के विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था की सरकार आगे चलकर महंगाई बढ़ाएगी। हरियाणा में बिजली की कीमते बढ़ गई है. प्रति यूनिट 28 पैसे से लेकर 70 पैसे बिजली महंगी हो गई है। हरियाणा बिजली नियामक आयोग ने बिजली दरें बढ़ाने का आदेश पारित किया। आयोग ने गरीब, मध्यम और उच्च वर्ग के लिए अलग-अलग स्लैब बनाई हैं। अगर कोई उपभोक्ता ज्यादा बिजली फूंकेगा तो उसे सस्ती बिजली (निचली स्लैब) का फायदा नहीं मिलेगा। अब अगर कोई उपभोक्ता 100 यूनिट तक हर महीनेे बिजली खर्च करेगा तो उसेे दो स्लैब 0 से 40 यूनिट और 41 से 100 यूनिट तक की दरें लगेंगी। उसका बिल बिना एफएसए के 404 रुपये देने पड़ेंगे। अगर यूनिट 101 खर्च हो गई तो उपभोक्ता को (0 से 251 यूनिट वाले स्लैब की दर के अनुसार) बिना एफएसए के 494 रुपये देने पड़ेंगे।

ये होंगी नई दरें
घरेलू  कैटेगरी एक (100 यूनिट तक खर्च करने वाले)
स्लैब दर (रुपये प्रति यूनिट) बढ़ोतरी
0-40 2.98 .28
41-100 4.75 .25
कैटेगरी दो (101 से 800 यूनिट तक खर्च करने वाले)
0-250 4.90 .40 से 2.20 तक
251-500 5.60 .35
501-800 5.98 .38
कैटेगरी तीन (801 से ज्यादा यूनिट खर्च करने वाले)
कोई स्लैब नहीं
सभी यूनिटों का एक रेट 5.98 .38
गैर घरेलू (एलटी)
5 किलोवाट तक 5.85 .60
5 से 20 तक 6.10 .60
20 से 50 तक 6.00 .50
50 से 70 तक 6.25 .50
50 से ऊपर (एचटी) 5.85 .60
एचटी इंडस्ट्री (50 किलोवाट से ज्यादा)
11 केवी सप्लाई 5.30 .60
33 केवी सप्लाई 5.20 .60
66 केवी और ज्यादा 5.10 .60
220 केवी सप्लाई 5.00 .60
400 केवी सप्लाई 4.95 .60
एलटी इंडस्ट्री (50 किलोवाट तक)
20 किलोवाट तक 5.85 से 6.10 .50 से .75
20 से 50 तक 5.85 .75
50 से 70 पुराने 5.50 .52
हरियाणा बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 2013-14 के लिए अपनी सालाना राजस्व जरूरत दायर की थीं। एचजीपीसीएल ने बिजली बेचने की दर महंगी करने का आग्रह किया था । इसके लिए कोयला महंगा होना आधार बताया गया है। यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन ने भी बिजली महंगी करने का आग्रह किया। इसके लिए एचपीजीसीएल की महंगी बिजली और केंद्रीय योजनाओं से मिलने वाली महंगी बिजली की दलील दी थी

By admin