28 और 29 मार्च को हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट लेगा और कई इलाक़ों में आंधी चलने और बूंदाबांदी की संभावना है। हरियाणा कृषि विश्वविद्वालय के मौसम विज्ञान विभाग ने ये जानकारी देते हुए किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी सरसों की फसल की कटाई पूरी कर लें। पिछले दिनों मौसम की मार झेल चुके किसानों के लिए एक और चिंता भरी खबर है। हरियाणा कृषि विश्वविद्वालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक़ 28 और 29 मार्च को हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। इस दौरान आंधी चलने के साथ साथ बूंदाबांदी की संभावना है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी सरसों की फसल की कटाई पूरी कर लें, ताकि मौसम खराब होने की सूरत में उन्हें नुकसान ना हो। इसके अलावा गेहूं की फसल को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि अगेती गेहूं की फ़सल में किसान 28 मार्च तक पानी ना लगाएं, जबकि पछेती फसल के लिए किसानों को पानी लगाने की सलाह दी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक़ 28 मार्च तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा जो गेहूं की फ़सल के लिए नुकसान देह है। अभी तक का मौसम किसानों के लिए नुकसान भरा साबित हुआ है। आने वाले दिन भी किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में जरूरत है कि किसान… वैज्ञानिकों की सलाह मानें, ताकि नुकसान से बच सकें।

By admin