हरियाणा में मनोरंजन का सबसे पुराना माध्यम रही है रागणी. किसी भी कहानी को मनोरंजक तरीके से लोगों के सामने रखने का ख़ास हरियाणवी तरीका है रागणी. हरियाणवी बोली में सैकड़ों किस्से हैं. इन्ही किस्सों को हम लेकर आये हैं इस ख़ास कार्यक्रम में. किस्से कहानियां और मस्त रागनियाँ कार्यक्रम से हम हर बार एक किस्से को दर्शकों के सामने लेकर आयेंगे. हम किस्से को कहानी के तरीके से सुनायेंगे और साथ में पेश करेंगे कहानी को आगे बढाती रागणी. एक कहानी को कहने का यह पुरातन हरियाणवी तरीका बिलकुल आधुनिक तरीके से पहली बार टीवी के परदे पर आने जा रहा है. हरियाणा के हर वर्ग के लिए यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन लेकर आएगा बल्कि नई पीढ़ी को रागनी की हमारी प्राचीन विरासत से भी परिचित करवाएगा.
|