मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सिरसा के मांगेआना गांव में बने फल उत्कृष्टता केन्द्र का उद्घाटन किया। इंडो इज़रायल के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत बने इस केन्द्र पर नौ करोड़ सत्तर लाख रुपये की लागत आई है। करीब 72 एकड़ में बना ये हरियाणा का पहला ऐसा उत्कृष्टता केन्द्र है… जो नींबू परिवार के फलों की नई-नई किस्में तैयार कर रहा है। ये केन्द्र नींबू वर्ग से संबंधित किन्नू, माल्टा समेत अन्य रसदार फलों की एक दर्जन से भी ज़्यादा किस्मों को संजो रहा है। इससे किसानों को विशेषकर जो किसान फलों की खेती करते हैं, उन्हें बहुत फायदा होगा। फल उत्कृष्टता केन्द्र के उद्घाटन के मौक़े पर सासंद अशोक तंवर और इज़रायल के राजदूत समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे।

By admin