पंचकुला के सेक्टर-14 अकादमी भवन में 25वीं मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया| इस मौके पर सुप्रसिद्ध कवि एवं समालोचक डॉ. उद्भ्रान्त ने बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की| मासिक गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक डॉ. रमेश कुंतल मेघ ने की| कवि डॉ. उद्भ्रान्त ने विविध रंगी और बहुआयामी कविता का पाठ किया| जिसमें मारामारी, अधेड़ होती औरत, नमक, ईंट, सीता की रसोई, बकरा मण्डी जैसी अपनी प्रसिद्ध कविताएं पेश की| तो वहीं, संतोष गर्ग की कृति मनांजलि किताब का लोकार्पण भी किया गया| इस मौके पर हरियाणा अकादमी के निदेशक डॉ. श्याम सखा श्याम ने बताया कि उनकी कोशिश रहती है कि प्रसिद्ध कवियों को यहां लाकर गोष्ठी के माध्यम से सबसे रूबरू करवाया जा सके।

By admin