चंडीगढ़ः पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने चुनाव हारने के बाद एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ ज़हर उगला है। कैप्टन ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान दो साल पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बदलकर किसी और को सीएम बना देती तो चुनावों में कांग्रेस का ये हाल ना होता।

हरियाणा में हैट्रिक का दावा करने वाली कांग्रेस तीसरी बार सरकार तो नही बना पाई लेकिन चुनावी नतीजों में तीसरे नंबर पर जरुर रही है। रेवाड़ी विधानसभा से चुनाव हारने के बाद कैप्टन अजय यादव ने एक बार फिर पूर्व सीएम हुड्डा के साथ- साथ पार्टी हाईकमान पर निशाना साधा है। कैप्टन ने फिर आरोप लगाया कि हुड्डा सरकार में नौकरियों में जो भेदभाव हुआ इसका असर उनके खुद के चुनाव पर भी पड़ा है।

सीएम हुड्डा के सिर हार का ठीकरा फोड़ने वाले कैप्टन ने ये भी कहा कि चुनाव में मिली हार में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक तवर का कोई रोल नहीं है।  कैप्टन ने कहा कि पार्टी को अब विधान सभा में विधायक दल का नेता समझ बुझ से चुनना चाहिए। उन्होंने राज्य में पार्टी का संगठन दोबारा खड़ा करना होगा ।

By admin