नई दिल्लीः स्टार शटलर साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में फिर से शीर्ष पांच में पहुंच गई हैं। गुरुवार को जारी बीडब्लयूएफ की ताजा रैंकिंग में साइना को एक स्थान का लाभ मिला है। पहले साइना छठे स्थान पर थीं। साइना को डेनमार्क और फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का फायदा हुआ।

sainanehwal
साइना नेहवाल

पीवी संधू का स्थान बरकरार

विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू ने रैंकिंग में दसवां स्थान बरकरार रखा है। पुरुष एकल में पारुपल्ली कश्यप ने शीर्ष 20 में वापसी की है और अब वे 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। कश्यप ने डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

किदांबी श्रीकांत रैंकिंग में 16वें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय बने हुए हैं। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी शीर्ष 20 में पहुंच गई है। भारतीय जोड़ी 20वें स्थान पर है। मिश्रित युगल और पुरुष युगल में कोई भी भारतीय शीर्ष 25 में शामिल नहीं है।

By admin