चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार के सभी मंत्रियों को मंगलवार देर रात विभागों का बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृह समेत 18 विभाग अपने पास रखे। मुख्यमंत्री के बाद कैप्टन अभिमन्यु को सबसे ज्यादा 13 विभाग मिले हैं। कैप्टन को वित्त, योजना, राजस्व, आबकारी एवं कराधान आदि विभागों का जिम्मा मिला है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा को उनके अनुभव के आधार पर शिक्षा समेत 9 विभागों का जिम्मा सौंपा गया है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज और ओपी धनखड़ को 5-5 विभागों का जिम्मा सौंपा गया  है।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह को लोक निर्माण (भवन एंड सड़कें) और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कविता जैन को वही विभाग सौंपे गए हैं जो हुड्डा सरकार में गीता भुक्कल के पास थे। कविता जैन को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, अनुसूचित जातियां और पिछड़े वर्ग कल्याणा निगम की जिम्मेदारी दी गई है।

राज्यमंत्री विक्रम सिंह ठेकेदार को सहकारिता और प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग का स्वतंत्र कार्यभा सौंपा गया है। ठेकेदार को ओ.पी. धनखड़ को दिए गए विकास एवं पंचायत विभाग के साथ भी अटैच किया गया है। राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी को कैबिनेट मंत्री कविता जैन को दिए गए न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास और अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के साथ अटैच किया गया है। राज्यमंत्री कर्ण देव कंबोज को प्रो. रामबिलास शर्मा को दिए गए खाद्य एवं आपूर्ति, परिवहन, पर्यटन और आतिथ्य एवं सत्कार विभाग के साथ अटैच किया गया है।

By admin