1) रेल बजट में शताब्दी ट्रेनों में मेट्रो जैसे ऑटोमेटिक दरवाजे लगाने और वाई-फाई इंटरनेट देने की घोषणा की गई है। राजधानी ट्रेनों की मौजूदा औसत स्पीड बढ़ाई जाएगी और सभी राजधानी ट्रेनों में वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
2) राजधानी ट्रेनों की मौजूदा औसत स्पीड बढ़ाई जाएगी और सभी राजधानी ट्रेनों में वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
3) रेल बजट में यात्रियों की सुरक्षा पर काफी जोर दिया गया है, जिसके तहत ट्रेनों के डिब्बों में आग पर काबू पाने के लिए खास तरह के सिस्टम का ऐलान। महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 4 हजार महिला कॉन्सटेबलों की भर्ती किए जाने का ऐलान।
4) एयरलाइंस की तर्ज पर ट्रेनों में बिजनस क्‍लास जैसी सुविधा देने के मकसद से राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेड वर्क स्टेशन की सुविधा।
5) मालगाड़ियों को आधुनिक और बेहतर बनाया जाएगा। वेयरहाउस भी मॉडिफाई किए जाएंगे ताकि फलों और सब्जियों से ढुलाई ट्रेन से करवाने को बढ़ावा दिया जाए। दूध के लिए स्पेशल मिल्ट टैंकर होंगे।
6) धार्मिक स्थलों के लिए खास ट्रेनों का एलान किया गया है।
7) ट्रेन में अच्छी ब्रैंड की कंपनियों का पैक्ड फूड उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही आर ओ का पानी के लिए भी प्रयास किया जाएगा

By admin