करनाल में हुए नीरज हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक ने नीरज की सुरक्षा में लगे पुलिस सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। हत्या के आरोपियों पर 5 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है। करनाल के विकास नगर में शुक्रवार दिनदहाड़े बाइक पर सवार तीन युवकों ने युवक नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

दरअसल, नीरज ग्यारह महीने पहले हुए अपने चचेरे भाई अमित की हत्या के मामले में अहम गवाह था। गवाह की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने एक पुलिसकर्मी भी नीरज को दिया हुआ था। जिसकी मौजूदगी में बाइक पर आए तीन बदमाशों ने नीरज पर फायरिंग की। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उधर, वीरवार दोपहर से ही नीरज का शव सरकारी हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम रूम में है। परिजनों का कहना है कि जब तक नीरज के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह शव नहीं लेकर जाएंगे।

By admin