मेवातः अहमदबास गांव के लोग इन दिनों एक अज्ञात बीमारी से परेशान हैं। बीमारी ऐसी जिसके बारे में कोई ज्यादा जानकारी तो नही, हां इतना जरूर पता है कि गले में सूजन आ जाती है जिसके बाद मरीज सांस नही ले पाता। इसके अलावा बीमारी गांव के बच्चों के साथ साथ बड़ो में भी लगातार फैल रही है औऱ इस बीमारी से दो मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है।

वहीं इस गंभीर बीमारी के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि गांव में जाकर जांच करके दवाई भी दे दी गई औऱ एक दिन की इस जांच के बाद CMO साहब के मुताबिक सबकी बिमारी ठीक भी हो गई थी, अब दोबारा शिकायत मिल रही है तो फिर से सैंपल लेकर जांच करेंगे।

ग्रामीणों की समस्या है कि बीमारी दिनों दिन जानलेवा बन रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग सोया हुआ है। सराकारी डॉक्टर ने एक दिन गांव में आकर औपचारिकता पूरी कर ली अब इन लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में पैसे खर्च करने पड़ रहें हैं गुड़गांव तक जाकर बीमारी का इलाज करवाना पड़ रहा है। अब इंतजार है तो स्वास्थ्य विभाग की उस सक्रियता का जिसका विभाग दावा करता है।

 

By admin