भारतीय सिनेमा जगत के पिता कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के की आज पुण्यतिथि है। जिन लोगों ने भारत में फिल्मों की बुनियाद रखी, उनमें अग्रणी थे दादा साहब फाल्के। धुंडिराज गोविंद फालके उर्फ दादा साहब फालके का जन्म 30 अप्रैल 1870 को, महाराष्ट्र में नासिक के करीब त्रयंबकेश्वर में हुआ था। हिंदुस्तान की पहली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र बनाने का श्रेय भी फाल्के को ही जाता है।

By admin