आज नवरात्र का सांतवां दिन है… आज के दिन मां दुर्गा का सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा की जाती है… एसी मान्यता है कि महाभारत काल में भीम ने भगवान विष्णु के आदेश पर मां दुर्गा को हिमाल्य से इन्द्रप्रस्त लेकर जाना चाहा था। मां ने भीम के सामने शर्त रखी थी कि वो उनकी प्रतिमां को जहां भी जमीन पर रखेगा वो वहीं जड़ हो जाएगी ,, जब भीम बेरी पहुंचा तो उसने माता की प्रतिमां को जमीन पर रख दिया। तभी से देवी यहीं पर जड़ हो गई हैं। आपको बता दें कि भीम के कारण ही मां का नाम भीमेशवरी देवी पड़ा हैं।

By admin