अम्बालाः खुड्डा कलां गांव में दिवाली की रात हुई एक आदमी की हत्या के मामले में दो पुलिसवालों पर भी कार्रवाई हुई है। सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। पटाखे चलने से मना करने पर अम्बाला के खुड्डा कलां गांव में दिवाली की रात राजपाल नाम के आदमी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिसवालों पर आरोप है कि हत्या के बाद दो पुलिस वाले सबूतों से छेड़छाड़ करने आये थे। दोनों को गांव वालों ने बंधक बना लिया।

सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर आ गए। आरोपों पर कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस वालों सब इन्स्पेक्टर प्रकाश और ASIअनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच CIA-2 को सौंप दी गई है।    > सबूत मिटाने के आरोपियों का कहना है कि महेश नगर थाने के कार्यकारी SHO महल सिंह के कहने पर ही वो गांव में आए थे। सवाल ये है कि सबूतों से छेड़छाड़ करने वाले मुलाजिमों को भेजने वाले कार्यकारी एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं।

By admin