प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद कंप्यूटर टीचर्स ने एक बार फिर अपनी मांग उठाई है। बुधवार को सैकड़ों कंप्यूटर टीचर्स शिक्षा सदन ज्ञापन सौंपने पहुंचे। कंप्यूटर टीचर्स को पहले गेट के बाहर ही रोक दिया गया और फिर शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर ने मौके पर पहुंचकर कंप्यूटर टीचर्स का ज्ञापन लिया। कंप्यूटर टीचर्स का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो 16 मई के बाद वो फिर से आंदोलन करेंगे। कंप्यूटर टीचर्स लम्बे वक्त से प्राइवेट कम्पनियों की बजाए शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने की मांग कर रहे हैं।

By admin