नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा की जाती है। मा कुुष्मांडा सूर्यमंडल में निवास करती हैं कहतें हैं कि सूर्य का ताप सहने की क्षमता सिर्फ मां कुष्मांडा मे ही होती है। मां की पूजा करने से भक्तों को रोगों और भय से मुक्ति मिलती है। लाल रंग मां का प्रिय रंग होता है। सिंह पर सवार मां भक्तों का भला करती हैं।

By admin