एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करने के आदेश के बावजूद अभी तक कई जगह मंडियों में खरीद शुरू नहीं हो पाई है,,,जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब किसानों की ये परेशानी दूर होने वाली है क्योंकि गेहूं की खरीद को लेकर सरकार सख्त नज़र आ रही है। गेहूं की खरीद में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरूवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों की बैठक बुलाई और गेहूं के जल्द उठान करने के आदेश दिए। मुख्य मंत्री ने ये भी माना कि प्रदेश में भंडारण की थोड़ी बहुत दिक्कत है और इस बार 75 से 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन की उम्मीद है। उन्होंनें कहा कि इस बार पूरी तैयारी की जा रही है कि किसानों का गेहूं बाहर न पड़ा रहे। इस मौके पर सीएम हुड्डा ने अधिकारियों को ये भी निर्दश दिया कि डिपो होल्डर के पास गेंहू, दाल, चीनी सभी डिपो में समय से भिजवा दें ताकि लोगों को 1 जुलाई से एक ही डिपो पर ये सभी चीजें मिल सके…। गेहूं की खरीद सुचारू ना होने से परेशान किसानों के लिए मुख्यमंत्री के ये आदेश राहतभरे हो सकते हैं

By admin