गोहाना के गांव छिछड़ाना में रविवार को गठवाला खाप के चबूतरे पर गठवाला मलिक खाप की ओर से वार्षिक अधिवेशन समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप मलिक ने की. समारोह में एवन तहलका हरियाणा चैनल के निदेशक हरविंदर मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में पहुंचे हरविंदर मलिक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. समारोह में कई अहम प्रस्ताव भी पास किए गए. समारोह में गांव में शराब का ठेका खोलने से पहले सरकार को गांव की महिलाओं से बहुमत लेना होगा, ग्राम पंचायतों के चुनाव के प्रचार में शराब बांटने वाले उम्मीदवार का सामाजिक बहिष्कार, अगर कोई राजनेता खाप प्रधान का इस्तेमाल करेगा तो उसके समाजिक बहिष्कार समेत अहम प्रस्ताव पास किए गए। हर खाप अपने क्षेत्र में खेल और शिक्षा की ओर आकर्षण बढ़ाने के लिए अकादमियों की स्थापना करे, मेधावी व होनहार खिलाडिय़ों साथ ही छात्रों को वक्त वक्त पर सम्मानित करने पर भी जोर दिया गया। एवन तहलका हरियाणा के निदेशक हरविंदर मलिक ने अपने संबोधन में महिला पर बढ़ते अत्याचार पर काबू पाने के लिए समारोह में मौजूद लोगों को जागरुक किया और लोगों को महिलाओं की अहमियत समझाते हुए उनसे महिलाओं पर हिंसा ना करने और समाज में इसको लेकर जागरुकता फैलाने की अपील की। समारोह में राजकुमार मलिक को गठवाला खाप का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. और सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत भी हुई. समारोह का मकसद लोगों को सामाजिक बुराईयों को छोड़ समाज के भले और उत्थाने के लिए जागरुक करना था।

By admin