हरियाणा टॅाकिज़

सिनेमा समाज का आइना होता है. जैसा समाज होता है कुछ वैसा ही सिनेमा होता है. समाज का पूरा अक्स सिनेमा के परदे पर दीखता है. देश के दुसरे प्रदेशों की क्षेत्रीय भाषा और बोलियों की तरह हरियाणा में भी हरियाणवी में ढेरों फिल्मे बनी हैं. आज से लगभग चालीस साल पहले हरियाणा में फिल्मे बननी शुरू हुई. हालाँकि कुछेक को छोड़कर अधिकतर कामयाब नहीं हो पाई . हरियाणवी फिल्मो के इतिहास पर प्रदेश में पहली बार हम लेकर आये हैं एक ख़ास सीरिज- अपणा सिनेमा. इसमें हम दर्शकों को रूबरू करवाएंगे हरियाणवी में अब तक बनी फिल्मो से. उनकी कहानी, संगीत, निर्माता, निर्देशक, हीरो और हिरोइन से. साथ ही बताएँगे फिल्म बनने के पीछे की कहानी. हम दिखायेंगे कब और कैसे बनी हरियाणवी में फिल्मे. इस सीरिज में हम दर्शकों से रूबरू करवाएंगे हरियाणवी फिल्मो से जुड़े रहे लोगों को भी. हर एपिसोड में बात करेंगे एक हरियाणवी फिल्म के बारे में.

Leave a Reply