म्हारी माटी, म्हारे लोग

हरियाणा…यानि वह जगह जहाँ हरि अर्थात भगवान आये। वह धरती जहाँ वेदों की रचना हुई। वह धरती जहाँ हिन्दुओं के सबसे पवित्र और धार्मिक ग्रन्थ गीता भगवान् श्री कृषण के मुखारविंद से निकली। वह धरती जहाँ महाभारत का धर्मयुद्ध लड़ा गया। वह धरती जिसके शहर कुरुक्षेत्र के पवित्र तालाब ब्रह्मसरोवर के बारे में मान्यता है की यही ब्रह्मा ने श्रृष्टि की रचना की थी। वह धरती जहाँ पानीपत की तीन लड़ाइयाँ हुई। वह धरती जिसके शहर गुडगाँव को देश का मिलेनियम सिटी कहा जाता है और जिस शहर ने देश में मॉल कल्चर की शुरूवात की। वह धरती जिसने महर्षी वेद व्यास, संत कवि सूरदास, छोटू राम, ताऊ देवीलाल, राव तुलाराम, हुसैन हाली, लाला लाजपत राय, सेठ छाजू राम, बाबु बाल मुकुंद गुप्त, कल्पना चावला, कर्नल होशियार सिंह, पंडित जसराज, बाबा रामदेव, कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, विजेंद्र सिंह, योगेश्वर दत्त, सुशिल कुमार, सायना नेहवाल जैसे ना जाने कितने बेटे बेटियां जने। वह धरती जिसके तीन बेटे इस समय देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं और जिसकी एक बहु देश की सबसे अमीर महिला है। वह धरती जिसके खिलाड़ियों का दम कोमल्वैल्थ, एशियन गेम्स और ओलंपिक्स में पूरी दुनिया देख चुकी है। वह धरती जो कई बार प्रेम पर पाबन्दी और खाप पंचायतों की नकारात्मक छवि की वजह से चर्चा में रहती है। उस धरती के लोगों से जुड़े मुद्दों और मुश्किलों के लिए हम ला रहे हैं एक खास शो- म्हारी माटी, म्हारे लोग।   

Leave a Reply