ए-वन तहलका के निदेशक हरविंदर मलिक ने कल हरियाणवी लोकगीतों की एक किताब “लोकगीतों का बुगचा” का विमोचन किया । वाणी प्रकाशन की ओर से प्रकाशित लेखिका निर्मल की इस किताब में हरियाणा के 48 गांवों के करीब 800 लोकगीतों को शामिल किया गया है। हरियाणा के लोकगीतों पर आई यह पहली किताब है जिसमें मेवात, सिरसा, अहीरवाटी, पंचकुला के साथ-साथ सभी तबकों के लोकगीतों को भी शामिल किया गया है। इस किताब में जन्म-संस्कार के, विवाह, रीति-रिवाजों, तीज-त्यौहारों, हाळी, राजनीतिक और सामाजिक चेतना के गीत भी शामिल हैं।

By admin