इंग्लैंड की महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को ए-वन तहलका हरियाणा चैनल का दौरा किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने चैनल का भ्रमण कर मीडिया से जुड़ी कई तरह की जानकारी हासिल की। वहीं आफिस की दीवारों पर सजे हरियाणवी चित्रों की भी खूब सराहना की।

इंग्लैंड की महिला कबड्डी टीम ने सोमवार को टीम के सदस्य एवन तहलका चैनल का भ्रमण करने पहुंचे । इस दौरान टीम ने एक ओर जहां मीडिया से जुड़ी कई जानकारियां हासिल की। तो वहीं ऑफिस की दीवारों पर सजे हरियाणवीं संस्कृति के रंग-बिरंगे चित्रों नें भी उनका ध्याना खींचा। ये चित्र कला और संस्कृति से जुड़े हैं जो ए-वन तहलका हरियाणा के निदेशक हरविंद्र मलिक के बनाए हुए हैं। इस दौरान टीम के साथ आए कोच अशोक दास ने कबड्डी के इतिहास को लेकर कुछ जानकारी भी दी।

वहीं साथ आए अंतर्राष्ट्रीय वॉलीवाल खिलाड़ी रहे कन्हैर सिंह खैरा ने ए-वन तहलका हरियाणा का खेलों को बढावा देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होनें कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों में दम है, उनके लिए कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है।

 

By admin