होली के त्योहार के लिए कई पौराणिक कथाएं मशहूर है.. उसमें से जो सबसे ज्यादा प्रचलित है, हिरण्यकश्यप की कथा। जिसमें वो अपने पुत्र प्रहलाद को जलाने के लि‌ए बहन होलिका को बुलाता है, जब होलिका प्रहलाद को लेकर अग्नि में बैठती हैं तो वो जल जाती है और भक्त प्रहलाद जीवित रह जाता है, इसी लिए इस दिन को होलिका दहन के नाम से जाना जाता है |

By admin