आज प्रदेशभर में महाशिवरात्रि की धूम दिख रही है । इस मौके पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है । शिवरात्रि हिन्दुओ का एक प्रमुख त्यौहार जो कि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है। सृष्टि के शुरुआत में इसी दिन रात्रि को भगवान शंकर का ब्रहमा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था। शिवरात्रि के अवसर पर सभी मंदिर और शिवालय पूरी तरह से शिवमय दिखाई… प्रदेशभर के मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही… इसी के चलते रोहतक के किलोई स्थित कपिलेश्वर धाम में सबसे ज्यादा जलाभिषेक हुआ… यहां के शिवलिंग की खास बात ये है कि उसपर शिव की मुख्याकृति बनी हुई है… मान्यता है कि ये शिवलिंग आदि गुरु शंकराचार्य के समय का है… हर साल महाशिवरात्रि को हजारों लोग यहां जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। वहीं, कनीना के नजदीक बाघोत गांव में स्वंयम्भू शिवलिंग बागेसर धाम में भी वीरवार सुबह से ही भक्तों भारी भीड़ देखने को मिली… ये धाम लोगों के आस्था का केंद्र है… यहां साल में दो बार जल चढ़ाया जाता है और मेला लगता है… मान्यता है कि बागेसर धाम में प्राकृतिक शिवलिंग है… जो पूरे हरियाणा का प्रसिद्ध धाम है।

By admin